Breaking News

Breaking News
Loading...
Khoribari Police News ।। पानीटंकी चौकी की पुलिस ने नशे के दो तस्करों को किया गिरफ्तार!

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी चौकी की पुलिस कार्रवाई में नशे के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 3 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 1 लाख 74 हजार रुपये बरामद किया गया। 

गिरफ्तार व्यक्ति चंदन बर्मन गौरसिंह जोत और उप्पल दास उत्तर रामधन जोत के निवासी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, खोरीबाड़ी पानीटंकी चौकी की पुलिस ने सोमवार की रात नेपाल सीमा पानीटंकी से सटे गोरसिंग जोत में चंदन बर्मन के घर पर छापेमारी की। 

छापेमारी में 3 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 1 लाख 74 हजार रुपये बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने चंदन बर्मन को गिरफ्तार कर लिया। वह यह नहीं बता सका कि यह पैसा कहां से आया। 

बाद में पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की और उप्पल दास की संलिप्तता के चलते पुलिस ने उप्पल को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया। 

गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने पहले भी नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया था। मालूम हो कि नशे के कारोबार को रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post